हेलो दोस्तो आज की इस नई और धमाकेदार ब्लॉग में आपका बहुत बहुत स्वागत है आज "Best Screen lock app for Android in hindi " के बारे बतानेवाला हूं और screen lock app आपको दो कारणों से जरूरत पड़ती है वैसे मेरे बहुत सारे दोस्तो अपना एक ही Screen lock से परेशान हो गए है और कुछ नया try करना चाहते हैं Best lock screen app Download और नहीं तो app locker आदि इस तरह browser में जाकर सर्च करते होंगे लेकिन आपको वैसा lock screen app नहीं मिला होंगा क्योंकि आजकल कोई इसके बारे में नहीं बताता है तो आज वैसे में app लेकर आया हूं जो आपका ज़रूरत को पूरा कर देगा। और पहले के Mobile phone में उतना security नहीं हुआ करता था जिसके कारण बहुत सारे लोग दूसरे का data देख लेते थे। इसलिए आज में बताऊंगा Screen lock application download जिसके माध्यम से हम अपना Mobile का सारी चीज को secure रख सकते है
दोस्तो आज इस पोस्ट को आप ध्यान से जरूर पढ़िएगा क्योंकि अगर आप ध्यान से नहीं पढ़े। तो आपका बहुत सारा step छूट जाएगा और काम नहीं करेगा इसलिए आप हर एक application का step को follow कीजिएगा ताकि आसानी से आपको समझ में आए।
तो चलिए मिलकर जानते है 5 Best screen lock app for Android in hindi एक एक करके पूरी जानकारी के साथ।
1.Screen lock-Time password
दोस्तो आप सोच रहे होंगे की ये कोन सा app हैं इसको आप number 1 में क्यों रखे है तो चलिए आज में इसका राज बताता हूं तो इसको नंबर 1 में इसलिए रखा है क्योंकि इस lock Screen app में बहुत सारे features दिया गया है
Screen lock app में आपको ना ही pattern और ना ही face lock हैं इस application में आपको अपने Mobile phone का screen lock में Time Password लगाया जाता है। इसमें आप अपना current time को password के रूप में set कर सकते है जब भी आपको Phone unlock करना है तो आसानी से कर सकते है सबसे मजेदार बात ये है की अपने दोस्तो को जादू से रूप में दिखा सकते हो। और चौका भी सकते है।
App के बारे में
Version. 1.4.6
Download. 10,00,000+Download
Updated on. May 13 2022
Download Size. 13.32 MB
Required OS. Android 5.0 and up
Realised on Mar 21 2017
App Features के बारे मैं।
1.लगभग हर mobile में support करेगा।2.पूरा customisable lock screen हैं
3.Highly secure lock screen हैं
4.parallax effect lock screen हैं
5.अपना text को बदल सकते है। उस text में अपना नाम या दोस्त का नाम lock screen में दे सकते हो।
6.photos और videos को आप screen lock के माध्यम से छुपा सकते है।
7. 100% safe and secure screen lock App हैं
8. 12 hour और 24 hour format दोनो support करता है।
9. Battery और Memory कम उपयोग करेगा ।
10. Hd screen wallpaper set कर सकते हो।
Screen lock के अलग अलग type हैं
1. Current Time:आपका Mobile में जो time चल रहा होगा वही आपका Moblie का password होगा जैसे–
8:27 तो आपका mobile का password होगा
0827.
2.Pin passcode: इसमें user अपने अनुसार password set कर सकता है।
3.Pin+Minute passcode: इसमें आप जो pin लिए होंगे मान लेते 14 आपका pin हैं और current time 8:27 तो हम सिर्फ minute को लेंगे तो हमारा password ho जाएगा
1427
4.Pin+Current Time Passcode: आपका खुद का pin और को Current Time जो चल रहा है
जैसे– Pin 12
Current time 8:27
Password हो जायेगा 120827
5. Pin+Day Passcode: अगर आपका pin 14 हैं और 4 मार्च 2019 तो आपका password होगा।
140403
6.Pin+hour Passcode:- अगर आपका 45 है और time 01:04 हो रहा है तब password 4501 हो जायेगा।
2.Knock lock Screen-Applock
Knock lock Screen ये बहुत ही अच्छा app है में इस app को अच्छा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जब आप इस app को use करेंगे तो आपको पता चल जायेगा तो चलिए जानते हैंये एक magic lock screen App हैं।
App के बारे में
Version 1.5.7Updated on May 16, 2022
Downloads. 1,000,000+ downloads
Download size. 7.62 MB
Required OS Android 4.4 and up
Offered by knock lock
Features के बारे में
1.Knock lock , Pattern and Time password दिया गया है।2. ये Screen lock आपको Screen में दिखाई नहीं देगा मतलब ये invisible lock होगा।
3. इस lock से आप अपना mobile दूसरे से बचा सकते है।
4. ये 100% secure और Safe हैं।
3.Picture Password–lock Screen & notification
दोस्तो Picture Password से आपको पता चल ही रहा होगा। इस lock में आप एक image को selected करेंगे उसमे 0 से 9 digit तक का password लगा सकते है । ये बहुत stylish भी दिखता है।
How to set picture Password (picture Password कैसे set करे।)
1. picture Password level 2 set करे।
2. Image को gallary से selected करे।
3. Screen में 0 से 9 तक नंबर चुने।
4. Photo में कोई भी finger से नम्बर set करे।
5. जो photo में password set किए है उसको खीचे।
और इसी तरह से आप अपना phone का lock को लगा सकते है।
4.Gesture Lock Screen
दोस्तो Gesture का मतलब कुछ भी draw करो अपने screen पर और वही आपका screen lock हो जायेगा।तो इसी को हम gesture lock कहते है।इस lock में fingerprint और pin का भी option दिया गया है।
App के बारे में।
Version 4.5Downloads 10,000,000+ downloads
Download size। 6.35 MB
Required OS Android 5.0 and up
Released on Aug 28,2015
इस App के कुछ Feature :-
1.Gesture
हम अपने Gesture को change, add और delete कर सकते है।और gesture invisible, transparent and solid भी होता है।और इसमें आप single और Multiple gesture दोनो लगा सकते है।letters, numbers, symbols, signatures, को set कर सकते है।
2.Intruder Selfie
Intruder Selfie का मतलब होता है आपका phone को दूसरा कोई खोलने का कोशिश कर रहा है और wrong password डाल रहा है तब उसका selfie capture कर लेता है उसी को हम Intruder Selfie कहते है।
और Selfie में आपका date और time को भी mentions कर दिया जायेगा।
3.Fingerprint
Fingerprint का भी feature दिया गया हैं इसके लिए mobile marmallow या उससे ऊपर का होना चाहिएऔर mobile में Fingerprint sensor भी होना चाहिए।
4.Customization
4.1 wallpaper अपने अनुसार gallary से लगा सकते है।
4.2 live wallpaper Android KitKat से Marsmallow तक support करता है।
4.3 Emoji, Name और कोई भी text को lock screen Massage में लगा सकते है।
4.4 इसमें battery percentage indicator भी दिया गया है।
4.5 3 unlock Animation भी है।
5.Emoji lock Screen
या passcode set करेंगे तब emoji में होगा ।
App के बारे में।
Version 1.5.7Updated onFeb 19, 2020
Downloads 10,000,000+ downloads
Download size 10.45 MB
Required OS Android 4.0 and up
Offered by kunkun apps
Released on Aug 3, 2017
दो तरह का lock हैं
1.Lock Screen pattern के साथ Emoji2. Lock Screen Passcode के साथ Emoji
App के feature के बारे में।
1.इसका जो desgin simple और आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।2.lock screen को अपने अनुसार customize कर सकते हैं।
3.हर phone , tablets में Support करेगा
5.lock screen का background को Change कर सकते है।
Conclusion:-
दोस्तो हमारे द्वारा दिया गया जानकारी अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तो को बताए क्योंकि इसको बनाने मे बहुत मेहनत लगी है और अगर इसमें कुछ कमी है तो को Coment Box में जरूर बताएं ताकि हम उसको सुधार सके।और हमारे इस पोस्ट को समय निकालकर पढ़ने के लिए आपका बहुत –बहुत धन्यवाद।